¡Sorpréndeme!

Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में मौसम बदला, UP में सर्दी का असर | वनइंडिया हिंदी #shorts

2025-02-08 90 Dailymotion

Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर और यूपी बिहार में पहाड़ों से आने वाली ठंडी, बर्फीली हवाओं के कारण लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है (UP Weather). यह हाड़ कंपा देने वाली अनुभूति सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद सबसे तीव्र होती है, हालांकि दिन में सूरज की रोशनी की मौजूदगी थोड़ी गर्मी प्रदान करती है। इसके बावजूद, दिन में लगातार ठंड बनी रहती है, जिससे दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।

#WeatherUpdate #DelhiNCRWeather #Shorts #IMDAlert #Raining #Delhi-NCR #UPWeather #Biharweather